एसबीआई में 50 लाख की लूट, 4 घंटे में दबोचे लुटेरे पटियाला के नाभा में दो नकाबपोषों ने सोमवार सुबह दिया वारदात को अंजाम, गार्ड की गोली मारकर हत्या*
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
एसबीआई में 50 लाख की लूट, 4 घंटे में दबोचे लुटेरे
पटियाला के नाभा में दो नकाबपोषों ने सोमवार सुबह दिया वारदात को अंजाम, गार्ड की गोली मारकर हत्या*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पटियाला ;- पटियाला पुलिस ने एसएसपी स. मनदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में नाभा में सोमवार सुबह दो लुटेरों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर 50 लाख की लूट की वारदात को महज 4 घंटों के अंदर हल कर दिया। पटियाला जोन के आईजी स. एएस राय ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह वारदात नाभा की अनाज मंडी में सोमवार सुबह उस समय घटी जब एसबीआई का क्लर्क अंतरिक्ष वेद व सुरक्षा गार्ड प्रेमचंद 50 लाख की नकदी बैंक की पटियाला गेट स्थित करंसी चेस्ट ब्रांच से एक निजी कार में अपनी ब्रांच लेकर जा रहे थे। उनका पीछा कर दो व्यक्तियों ने नकदी वाला बैग उतारते समय ही गोली मारकर वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि गोली सुरक्षा गार्ड प्रेमचंद निवासी रोहटी की छाती में लगी व उसकी हॉस्पिटल जा कर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि एसएसपी सिद्धू तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस अधिकारियों की टीमों का गठन किया जिन्होंने महज 4 घंटों के भीतर दोनों लुटेरों को संगरूर से काबू कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान जगदेव सिंह तारी पुत्र करनैल सिंह (35) व अमनजीत सिंह गुरी पुत्र गुरजंट सिंह (37) निवासी संगरूर के तौर पर हुई है इन्होंने संगरूर स्थित इंडियन ऑयल के तेल डिपो पर तेल वाला टैंक डाला हुआ है। आईजी ने बताया कि लूटी गई रकम 50 लाख, एक 32 बोर की अवैध रिवाल्वर, सुरक्षा गार्ड से लूटी गई 12 बोर की बंदूक, वारदात में इस्तेमाल किया बुलेट मोटरसाइकिल, कपड़े इत्यादि बरामद कर लिए गए हैं। इस मौके पर एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, एसपी जांच मनजीत सिंह बराड़, डीएसपी सुखविंदर सिंह चौहान, डीएसपी देवेंद्र अत्री, इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह, इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह मौजूद रहे। पुलिस को एक लाख का इनाम आईजी राय ने बताया कि पटियाला पुलिस की डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने पटियाला पुलिस की इस कामयाबी के लिए टीम को एक लाख रुपये का नकद इनाम व पूरी टीम को तरक्की देने की घोषणा की है। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि डीजीपी पंजाब की ओर से पटियाला पुलिस को दी जाने वाली एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि मृतक गार्ड प्रेमचंद के परिवार को दी जाएगी।