पानीपत रोडवेज डिपो में बड़ा गबन करने वाले कंडक्टर को GM टीम ने किया काबू*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत रोडवेज डिपो में बड़ा गबन करने वाले कंडक्टर को GM टीम ने किया काबू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पानीपत जिले के रोडवेज GM कुलदीप जांगड़ा ने गबन की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद एक बस का पीछा कर उत्तर प्रदेश में रुकवाया। मामले के अनुसार बरेली से लौट रही रोडवेज बस के कंडक्टर ऋषि पाल ने 30 सवारियों से 10470 रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिए। सूचना पर पानीपत डिपो के GM कुलदीप जांगड़ा बुधवार रात 11 बजे चेकिंग टीम को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गए। पीछा कर रामपुर के पास बस को पकड़ लिया। जीएम ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वीडियो के साथ रिपोर्ट बनाकर परिवहन मुख्यालय भेज दी। जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि 2012 बैच का कंडक्टर ऋषि पाल 2 महीने से पानीपत-बरेली रूट पर चल रहा था। उन्हें पिछले कई दिनों से इस रूट पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। ऋषि पाल बुधवार शाम को सवारियों को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गया था। उन्होंने उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए गुपचुप तरीके से तैयारी कर ली। इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी। रात 11 बजे उन्होंने चेकिंग टीम को अपने पास बुला लिया और रात को ही बरेली निकल गए। वह सुबह 4 बजे तक बरेली पहुंच गए। वहां बस मिल गई। सुबह करीब 5 बजे कंडक्टर करीब 40 सवारियों को लेकर पानीपत के लिए निकल गया।
उन्होंने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। रामपुर से पहले उन्होंने बस को रुकवा लिया। यह देखकर कंडक्टर के पैरों तले जमीन निकल गई। उन्होंने सवारियों से टिकट मांगे तो सभी ने मना कर दिया। कहा कि कंडक्टर ने कहा था कि अभी टिकट खत्म हो गई है। जांच में 30 सवारियों के 10470 रुपए लेकर कंडक्टर ने अपनी जेब में रख लिए थे। इसकी उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। कंडक्टर से इस बारे में जवाब मांगा, लेकिन वह दे नहीं दे सका। उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जीएम ने पानीपत सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज करवाया है।