करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यरोहतकशिक्षासिरसाहरियाणाहिसार

हरियाणा मुख्यमंत्री खट्टर ने हिसार में आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का किया उद्धघाटन व शिलान्यास*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री खट्टर ने हिसार में आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का किया उद्धघाटन व शिलान्यास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को हिसार में करीब 57 करोड़ की लागत की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का उद्धघाटन व शिलान्यास किया। इसमें राजस्व विभाग के आवासीय क्वार्टर,नारनौंद उपमंडल के नए आवासीय क्वार्टर, बांस में नया तहसील कॉम्पलेक्स और हिसार के खेड़ी चौपटा में महिला कॉलेज का उद्घाटन शामिल है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने लोहारी में बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन, कैमरी रोड हिसार वाटर वर्क्स और आजाद नगर में वाटर सप्लाई स्कीम की परियोजना का शिलान्यास भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री हिसार में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की सफल बैठक हुई। इसमें हरियाणा के प्रभारी श्री विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर,संगठन मंत्री श्री रविंद्र राजू, सभी सांसद, विधायक समेत 250 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सभी विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान आगामी नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव पर चर्चा हुई। सभी के सुझाव लिए हैं, सभी विषयों पर अब चुनाव समिति बैठकर चर्चा करेगी। राज्यसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की जल्द बैठक होगी, इस सम्बंध में जल्द फैसला किया जाएगा। इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!