पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 58 हजार वोटो से BJP प्रत्याशी को हराया, TMC अन्य उपचुनाव सीट पर भी जीत की और अग्रसर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 58 हजार वोटो से BJP प्रत्याशी को हराया, TMC अन्य उपचुनाव सीट पर भी जीत की और अग्रसर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोलकाता ;- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी से खतरा टल गया है। भवानीपुर सीट से धमाकेदार जीत दर्ज करके ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मिली हार का बदला ले लिया है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे भी टीएमसी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शानदार जीत हासिल की है। ममता बनर्जी ने इस उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत की बधाई दी है। इसी के साथ ही दीदी ने सीएम की कुर्सी भी बचा ली है।