सर्वोच्च न्यायालय की बदौलत बदले जाएंगे देश के 28 जज! तबादले की करी सिफारिश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सर्वोच्च न्यायालय की बदौलत बदले जाएंगे देश के 28 जज! तबादले की करी सिफारिश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली/चंडीगढ़ :- सुप्रीम कोर्ट ने देश के 28 जजों के तबादले की सिफारिश की है। विभिन्न हाईकोर्ट में तैनात इन जजों में सबीना को राजस्थान से हिमाचल प्रदेश, एएम बदर को केरला से पटना, विवेक अग्रवाल को इलाहबाद से मध्यप्रदेश, सुदीप अहलूवालिया को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से कलकत्ता, रवि नाथ को इलाहबाद से आंध्रप्रदेश, चंद्रधारी सिंह को इलाहबाद से दिल्ली, टीएस शिवागन्ननम को मद्रास से कलकत्ता, मनिंदर मोहन श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ से राजस्थान, अरिंदम सिन्हा को कलकत्ता से उड़ीसा, उज्जवल भुयान को मुम्बई से तेलांगना, सुरेश्वर ठाकुर को हिमाचल प्रदेश से इलाहबाद, जसवंत सिंह को पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट से उड़ीसा, सुभाष चंद एडीशनल जज को इलाहबाद से झारंखंड, एमएसएस रामचंद्र राव को तेलांगना से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, एमएन भंडारी को इलाहबादसे मद्रास, असान्नुदीन अमनुल्लाह को पटना से आंध्रप्रदेश, संजय कुमार मिश्रा को उड़ीसा से उत्तराखंड, सोमने सेन को कलकत्ता से उड़ीसा, संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान से पटना, परेश आर उपाध्याय को गुजरात से मद्रास, अमरनाथ गौड़ को तेलांगना से त्रिपुरा तथा राजन गुप्ता को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से पटना भेजे जाने की सिफाशि की गई है।