केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मन्त्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का पटोदी विधानसभा में किया जाएगा अभिनन्दन ;- MLA जरावता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मन्त्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का पटोदी विधानसभा में किया जाएगा अभिनन्दन ;- MLA जरावता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- पटोदी से विधायक एवं हरियाणा भाजपा के प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश जरावता ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के तीसरे दिन आज कारगिल मे शहीद हुए शहीद आजाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और शहीद आजाद सिंह की माता का शाल भेट कर सम्मान किया। जरावता ने कहा कि हरियाणा जवानों एवं किसानों की भूमि है और पटोदी इसमें नम्बर वन है।अकेले पटोदी विधानसभा में 34 शहीद भिन्न भिन्न गावों मे है और वह स्वयं प्रत्येक शहीद के गांव जाकर शहीदों की प्रतिमाओं को पुष्प अर्पित कर रहे है और शहीदों के परिवारों से मिल रहे है।खेल के मैदान मे भी हरियाणा के खिलाडी ऑलंपिक मे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब मे जरावता ने कहा कि 16 अगस्त को 12 बजे केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र यादव जी मानेसर सेक्टर एक आई एम टी मानेसर के सामुदायिक केंद्र,जमालपुर गांव में आ रहे है उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री ओमप्रकाश धनखड जी एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी मंत्री सांसद विधायक आ रहे है।
माननीय मुख्यम॔त्री श्री मनोहर लाल जी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार राव इन्द्रजीत सिंह, डा सुधा यादव पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह जी को भी आमंत्रित किया गया है । संगठन द्वारा सभी मेहमानों का कार्यक्रम तय किया जाएगा तथा सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। सेक्टर एक आई एम टी मानेसर के सामुदायिक केंद्र मे होने वाली अभिनन्दन जन सभा के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है।
जरावता ने दर्जन भर गाँवो मे शहीदो को नमन किया।