तहसीलदार ने फर्जी बाप को किया पुलिस के हवाले।
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
तहसीलदार ने फर्जी बाप को किया पुलिस के हवाले।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत :-पानीपत तहसील में फर्जी बाप बनकर आये डीड ट्रांसफर करवाने वाले व्यक्ति को तहसीलदार ने पुलिस के हवाले कर दिया। मुख्य आरोपी फर्जी खरीददार व् फर्जी विक्रेता फ्राड की भनक लगते ही मोके से फरार। फर्जी बाप बनाकर लाया गया व्यक्ति विक्रेता की खराद की वर्कशाप पर काम करता था। आधुनिक तकनीक आयी काम।आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने के कारण पकड़ा गया आरोपी।