महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष को नशा तस्करी मामले में15 साल की जेल!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष को नशा तस्करी मामले में15 साल की जेल!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रितु लाठर को 15 साल और दो अन्य लोगों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। ये साढ़े तीन साल पहले चरस तस्करी के मामले में पकडे गए थे। रितु लाठर के अलावा झांझ खुर्द निवासी राजेंद्र व जैजैवंती गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मंगल को सजा हुई है। सजा के अलावा रितु लाठर को डेढ़ लाख व उनके सहयोगियों को दो-दो लाख रुपये जुर्माना भरना होगा। जुर्माना नहीं भरने पर 18 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सिरोही की अदालत में चले अभियोग के अनुसार 17 दिसंबर 2017 शाम को सफीदों थाना पुलिस को पानीपत मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने पानीपत की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका तो उसमें गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर हाल अर्बन इस्टेट जींद निवासी रितु लाठर, झांझ खुर्द निवासी राजेंद्र व जैजैवंती गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मंगल बैठे हुए थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से चार किलो 490 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी के परिचालक की सीट पर महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष रितु लाठर बैठी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उस समय पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पानीपत रेलवे जंक्शन पर एक व्यक्ति चरस देकर गया था। जिसे जींद में नशीले पदार्थ को बेचने वालों को सप्लाई करना था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। मंगलवार को अदालत ने सुनवाई करते हुए रितु लाठर को 15 साल और राजेंद्र व सुरेंद्र उर्फ मंगल को 20-20 साल की सजा सुनाई।