लालू को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख जुर्माना
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
लालू को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख जुर्माना
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का चारा घोटाला में साढ़े तीन साल की सज़ा सुनाई गई है। सज़ा के वक्त लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जेल से ही पेश हुए। वकील के मुताबिक, लालू को साढ़े तीन साल की सज़ा हुई है और पांच लाख रूपये का जुर्माना किया है। गौरतलब है कि लालू यादव को अगर तीन साल या उससे कम की सज़ा होती तो यहीं से जमानत मिल सकती थी। लेकिन, अब उन्हें जमानत के लिए ऊपर अदालत जाना होगा।
मीडिया की ख़बरे क मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू हाथ जोड़े हुए खड़े नजर आ रहे हैं। इससे पहले लालू यादव की तरफ से रहम की अपील भी की गई थी। लालू यादव के वकील की तरफ से सज़ा में नरमी की अपील की गई थी। लालू यादव इस वक्त रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद।