निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता की धमकी, ‘अगर तुमने हमें वोट नहीं दिया तो सपा तुमको बचाने नहीं आएगी’
लखनऊ: बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा एक चुनावी रैली में एक समुदाय विशेष को भाजपा का कथित रूप से डर दिखाकर वोट के लिये धमकाने का वीडियो सामने आया है. इस मामले में उनके खिलाफ मतदाताओं को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नगर पालिका परिषद नवाबगंज से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने दो दिन पूर्व शहर में आयोजित भाजपा के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया था. सोशल मीडिया पर वायरल उनके वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि ‘राज्य में भारतीय जनता पार्टी का शासनकाल है. जो कष्ट तुमको नहीं झेलने पड़े थे, वो तुमको झेलने पड़ सकते हैं.’
यह भी पढ़ें – बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा था कि ‘मैं तुमसे वोट मांग रहा हूं कोई भीख नहीं मांग रहा. अगर वोट दोगे तो सुखी रहोगे, अगर वोट नहीं दोगे तो जो कष्ट झेलोगे, उसका अंदाजा तुमको स्वतः लग जाएगा. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि यहां पर कोई नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है. सड़क, खड़ंजा, नाली नगर पालिका का काम है. दूसरी भी मुसीबतें तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं. आज तुम्हारा कोई पैरोकार भारतीय जनता पार्टी के अंदर नहीं है. अगर हमारे सभासदों को तुमने बगैर भेदभाव के चुनाव नहीं जिताया….अगर रंजीत बहादुर की पत्नी शशि श्रीवास्तव को तुमने वोट देकर चुनाव नहीं जिताया तो इसके बाद तुमको समाजवादी पार्टी बचाने नहीं आएगी.’
यह भी पढ़ें – बिहार में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले टीचर्स ने दी हड़ताल की धमकी
कार्यकर्ता सम्मेलन में वोट देने के लिए मुसलमानों को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाल दिनेश सिंह की तहरीर पर श्रीवास्तव के खिलाफ मतदाताओं को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.