Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/themes/colormag/colormag.template#template on line 43
|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

हरियाणा सरकार ने किए 20 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने किए 20 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 20 आईएएस अधिकारियों
के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) और वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
आलोक निगम को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य
सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू को सैनिक
एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव, अंबाला मंडल आयुक्त
और मॉनिटरिंग एवं कोआर्डिनेशन विभाग की प्रधान सचिव दीप्ति उमाशंकर को
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव, अंबाला मंडल आयुक्त और
मॉनिटरिंग एवं कोआर्डिनेशन विभाग की प्रधान सचिव लगाया गया है।
झज्जर के जिला उपायुक्त संजय जून को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्र्फोमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के महानिदेशक एवं सचिव
नियुक्त किया गया है।
पंचकूला के जिला उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के
मुख्य प्रशासक बलकार सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं
विशेष सचिव लगाया गया है।
आयुष विभाग के निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, खाद्य एवं औषध
विभाग के आयुक्त, आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी साकेत कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ
हरियाणा मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा
गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हरदीप सिंह को
ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।
फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप गोदारा को नगर निगम, रोहतक
का आयुक्त लगाया गया है।
दादरी के जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा को पंचकूला का जिला उपायुक्त
और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक नियुक्तत किया
गया है।
गुरुग्राम के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी अजय मलिक को गुरुग्राम
मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी
लगाया गया है।
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक और हरियाणा
सचिवालय स्थापना के अतिरिक्त सचिव मुकुल कुमार को हरियाणा सचिवालय
स्थापना के अतिरिक्त सचिव और यमुनानगर का जिला उपायुक्त लगाया गया है।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी
अधिकारी नरेश कुमार को पर्यावरण विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव लगाया
गया है।
अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त महावीर कौशिक को हरियाणा शहरी विकास
प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और अर्बन एस्टेट, पंचकूला का अतिरिक्त
निदेशक लगाया गया है।
यमुनानगर की जिला उपायुक्त आमना तसनीम को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त
एवं विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक कमजोर वर्ग कल्याण
निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
रोहतक नगर निगम के आयुक्त शालीन को हाउसिंग बोर्ड हरियाणा का मुख्य
प्रशासक लगाया गया है।
कॉन्फेड के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह को चरखी दादरी का जिला उपायुक्त
लगाया गया है।
झज्जर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त और आरटीए सचिव सुशील सारवान को विकास
एवं पंचायत विभाग का निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव विक्रम को चरखी
दादरी का अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव लगाया गया है।
यमुनानगर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव प्रशांत पंवार को
एचएसआईआईडीसी का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
नूह के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव राहुल हुड्डा को नगर निगम
अंबाला का आयुक्त लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key 0 in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/plugins/cardoza-facebook-like-box/cardoza_facebook_like_box.php on line 924
error: Content is protected !!