|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

जबरन शादी से दुखी युवती ने लगाई गोमती में छलांग, युवक ने कूदकर बचाया

गौतमपल्ली थानाक्षेत्र में रविवार सुबह वैवाहिक जीवन से दुखी एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगा दी।
गोमती के पास ही काम कर रहे एक युवक ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल पहुंचया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

एसओ गौतमपल्ली अंबर सिंह ने बताया कि सीतापुर संदना की रहने वाली युवती का विवाह उसके भाईयों ने जबरन सीतापुर के ही रहने वाले युवक गोविंद से पांच महीने पहले कराया था। दोनों मयूर रेजीडेंसी में रहकर मजदूरी करते हैं।

शादी से नाखुश युवती का आए दिन अपने पति से विवाद होता रहता था। शनिवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह भी उसी बात पर बहस हो गई।

विवाद से नाराज युवती ने लोहिया पथ से गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुल के पास ही सोलर प्लांट में काम कर रहे डालीगंज निवासी सानू की नजर उस पर पड़ गई। उसने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!