|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

रेवाडी में 20 से 30 जुलाई तक होगी भारतीय सेना में खुली भर्ती*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाडी में 20 से 30 जुलाई तक होगी भारतीय सेना में खुली भर्ती*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- भारतीय सेना की गौरवर्पूण परम्परा में शामिल होने का सुनहरा अवसर जो अद्वितीय और सम्मानित जीवन का अवसर प्रदान करती है। सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी द्वारा रेवाडी, भिवानी, चरखी दादरी तथा महेन्द्रगढ जिलों के उम्मीदवारों के लिए सैनिक जनरल डयूटी तथा सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर के श्रेणियों के लिए राव तुलाराम स्टेडियम, रेवाडी में 20 जुलाई से 30 जुलाई तक खुली भर्ती का आयोजन किया जायेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती के सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपना नाम आर्मी वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in में रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को निर्देशित किया जाता है कि रजिस्ट्रेशन 21 मई से प्रारंभ होगें। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में अपने आधार क्रमांक की एण्ट्री अवश्य करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!