Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/themes/colormag/colormag.template#template on line 43
|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

12 मई को लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पानीपत पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध 3000 जवान होंगे तैनातः-सुमित कुमार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
12 मई को लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पानीपत पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध 3000 जवान होंगे तैनातः-सुमित कुमार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- दिनांक 11 मई 2019 को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पुलिस बल के साथ नाके, अतिसंवेदनशील और सवेंदनशील बूथ के अलावा विभिन्न मतगणना केंद्रो को चैक कर जायजा लिया। जैसा की विधित है करनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पानीपत के चार विधानसभा क्षेत्र आते है जिसमें 862 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत 83 संवेदनशील एवं 46 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार जी ने चुनाव डयुटी चैक करने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए पानीपत पुलिस पूर्ण रुप से तैयार है। चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए करीब 3000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए हैं। जिसमें 23 इंस्पेक्टर, 123 एनजीओ रैंक के ऑफिसर, 133 हवलदार, 2000 कांस्टेबल एवम 405 होमगार्ड के अलावा स्टेट आर्म्ड पुलिस झारखंड की 2 कंपनी व 2 प्लाटून के अलावा पंजाब आर्म्ड पुलिस की एक कंपनी के जवान बूथ, नाके, पेट्रोलिंग व मतगणना केंद्रो पर तैनात किए गए। उन्होंने बताया कि करनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पानीपत के चार विधान सभा क्षेत्र आते है जो पानीपत शहर, पानीपत ग्रामीण, समालखा व इसराना है। जिन सभी पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हित किया गया है। इन सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पानीपत जिला की विधानसभा सीट के सभी निर्वाचन क्षेत्र पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं एनजीओ ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। 13 एफएसटी व 13 एसएसटी टीमों के अतिरिक्त 39 पेट्रोलिंग पार्टी नियुक्त कर जिसमे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के एनजीओ रैंक के ऑफिसर तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि इस बार 2019 के चुनाव में 39 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है और 40 से अधिक इन्टरस्टेट व इन्टरनल नाके लगाकर फोर्स तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर झगड़ा करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई भी व्यक्ति झगड़ा करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ बिना देरी के मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि निडर होकर मतदान करे। मतदान करते समय किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें अपने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key 0 in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/plugins/cardoza-facebook-like-box/cardoza_facebook_like_box.php on line 924
error: Content is protected !!