|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

फ़िल्म एवं टीवी एक्टर पर महिला ज्योतिषी ने यौन शोषण के लगाये आरोप*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फ़िल्म एवं टीवी एक्टर पर महिला ज्योतिषी ने यौन शोषण के लगाये आरोप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- फ़िल्म एवं टीवी एक्टर कर्ण ओबरॉय पर एक महिला ज्योतिष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि कर्ण ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इसके अलावा उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। महिला का कहना है कि साल 2016 में एक डेटिंग ऐप्लिकेशन के जरिए करण और उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। पीडि़ता ने बताया कि एक दिन करण ने उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। जहां उसने महिला से शादी का वादा किया। उसके बाद उसका शोषण किया और वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि करण यौन उत्पीडऩ का वीडियो दिखाकर उससे पैसे की मांगा करता था। कर्ण सीरियल जस्सी जस्सी कोई नहीं में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक वेब सीरीज इनसाइड एज में देखा गया था। एफआईआर में पीडि़ता ने कहा, इस वीडियो के जरिए वह मुझे ब्लैकमेल करता रहा और पैसे ऐंठता रहा। हालांकि इसके बावजूद मैं उससे शादी के बारे में पूछती रही लेकिन वह हर बार नजरअंदाज करता रहा और पैसे की मांग करता रहा। कुछ दिन पहले जब मैंने उस पर शादी के लिए जोर डाला तो उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जो करना है, कर लो। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ रेप, जबरन उगाही सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!