|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

शिमला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिमला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिमला ;- केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी की शिमला में अचानक तबीयत बिगड़ गई है। किन्नौर में जनसभा से लौटने के बाद गडकरी शिमला के छराबड़ा स्थित पांच सितारा होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में बेहोश हो गए। इसके बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला से डाक्टरों की टीम छराबड़ा के लिए रवाना हो गई। गडकरी सोमवार को पत्नी कंचन गडकरी के साथ शिमला पहुंचे। शनिवार को भी उनकी महाराष्ट्र के शिरड़ी लोकसभा क्षेत्र के अहमदनगर में तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह सोमवार को आराम करने शिमला आए। उनका बुधवार को प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला में जनसभा में जाने का भी कार्यक्रम तय था। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को गडकरी ने छराबड़ा स्थित पांच सितारा होटल में विश्राम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!