|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

ट्रैक्टर और पुलिस जीप में भिड़ंत

रिपोर्ट पंकज गुप्ता

थाना सुरीर कोतवाली की पुलिस जीप को ट्रेक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर । ओवर लोडिंग ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से कोतवाली के उप निरीक्षक की अली की हुई दर्दनाक मौत । ईंटों से भरी थी ट्रेक्टर ट्रॉली । ट्रेक्टर ड्राइवर फरार एसएसआई जाकिर अली दवे ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे । तीन पुलिसकर्मी घायल पुलिस जीप का एक ड्राईवर दो हमराहो की हालत गंभीर ओवरलोडिंग वाहन बन रहे हादसे का सबब कुछ दिन पुर्व ही एक पुलिसकर्मी ईटों से भरे ट्रैक्टर से हुआ था घायल घटना कोतवाली सुरीर की है जहां एसएसआई जाकिर अली अपनी जीप में एक ड्राइवर और दो हमराहों के साथ गस्त करने निकले ही थे कि 500 मीटर की दूरी पर उनकी जीप की एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। जिसमें ईंटों से भरी ट्रॉली पुलिस जीप पर पलट गई । घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने जेसीबी की मदद से एसएसआई जाकिर अली को काफी मसक्कत के बाद बाहर निकाला जिनकी मोंके पर ही मौत हो गई और तीन घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!