|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला रेवाडी में 553.11 करोड रूपये की दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का किया उदघाटन और शिलान्यास*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला रेवाडी में 553.11 करोड रूपये की दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का किया उदघाटन और शिलान्यास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज जिला रेवाडी में 553.11 करोड रूपये की दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कर तीन विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: बावल, कोसली और रेवाडी की जनता को नववर्ष के आगमन पर तोहफा दिया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रेवाडी की सरजमी पर पैर रखते हुए जिला की विकास यात्रा को आगे बढाया और हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल, कोसली के विधायक बिक्रम सिंह यादव और रेवाडी के विधायक रणधीर सिंह कापडीवास की मौजूदगी में 104 करोड़ 49 लाख एक हजार रुपए की लागत से तैयार रेवाड़ी जिले की पांच महत्वपूर्ण विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी में 17 करोड 70 लाख 56 हजार रूपये की लागत से निर्मित गल्र्स होस्टल, 21 करोड़ 21 लाख 25 हजार रूपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल रेवाड़ी का अतिरिक्त भवन, 3 करोड 25 लाख रूपये की लागत से राव तुलाराम स्टेडियम में बनाये गये खेल सुविधा केन्द्र, 58 करोड 73 लाख रूपये की लागत से धारूहेडा में जल आपूर्ति योजना में वृद्घि तथा 3 करोड़ 59 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित 33केवी सब-स्टेशन नेहरूगढ परियोजना शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए आमजन के कल्याण को समर्पित है। प्रदेश की जनता को शिक्षा,स्वास्थ्य,परिवहन,पेयजल,बिजली सहित तमाम सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में वहां की जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को बढावा दे रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिले की जनता के कल्याण के लिए विकास कार्यो की झडी लगाते हुए 448 करोड 63 लाख 23 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 22 विकास परियोजनाओं का शुभांरभ भी किया, जिनमें रेवाडी विधानसभा क्षेत्र के गांव आकेडा में  3 करोड 24 लाख 46 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्र की आवासीय सुविधा, 12 करोड 19 लाख 91 हजार की लागत से निर्मित होने वाले वृद्घाश्रम भवन रेवाडी, 4 करोड 50 लाख रूपये की राशि से राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 20 रेवाडी में बनने वाले कॉलेज व 10 करोड 41 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने कोसली विधानसभा क्षेत्र के शिलान्यासों में 5 करोड़ 20 लाख 15 हजार रूपये की लागत से बनने वाले अंडरपास कोसली, 5 करोड 43 लाख 96 हजार रूपये की लागत से बनने वाले कोसली सब-डिपो रोड़वेज वर्कशाप, 8 करोड़ 55 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज जेनाबाद में लडको का होस्टल, 3 करोड 23 लाख 97 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सैनिक विश्राम गृह, 5 करोड 77 लाख 8 हजार रूपये की लागत से बास बिटौडी में 33 केवी का नया सब-स्टेशन, 18 करोड रूपये की लागत से जाटूसाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन, 7 करोड 90 लाख 43 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले रा.क.व.मा. विद्यालय गुरावडा का भवन, एक करोड 74 लाख 9 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खण्ड कार्यालय भवन डहीना, 15 करोड रूपये की लागत से सहादत नगर में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज, 12 करोड 50 लाख रूपये की लागत से जाटूसाना में बनने वाली हेफैड आटा मिल, 62 करोड 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले कोसली के बाईपास तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के शिलान्यासों में 44 करोड 39 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खालेटा पेयजल योजना (14गांव व एक ढाणी), 36 करोड 2 लाख रूपये की लागत से इब्राहिमपुर नहरी पेयजल योजना (17गांव व 4 ढाणी), 19 करोड 34 लाख 55 हजार रूपये की लागत से बनने वाली कमालपुर नहरी पेयजल योजना, 66 करोड 2 लाख रूपये से बनने वाली रघुनाथपुरा पेयजल योजना (25गांव व 3 ढाणी), 56 करोड 12 लाख 40 हजार रूपये की लागत से तैयार होने वाली सांपली व कसौला पेयजल योजना (23गांव व 4 ढाणी), 44 करोड 7 लाख 35 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले उपमण्डल काम्पलैक्स बावल तथा 6 करोड 25 लाख 73 हजार रूपये की लागत से निर्मित हाने वाले 6 बेस बस स्टैण्ड बावल की आधारशिला रखीं। उन्होंने कहा कि बावल में उपमंडल स्तरीय परिसर बनने के बाद सभी सरकारी कार्यालय एक छत के नीचे होंगे,जिससे बावल क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी कार्यों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!