|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

महिला थाना पुलिस ने हनीट्रेप के मामले का खुलासा करते हुए मामले में 2 युवाओं सहित 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
महिला थाना पुलिस ने हनीट्रेप के मामले का खुलासा करते हुए मामले में 2 युवाओं सहित 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पलवल ;- महिला थाना पुलिस ने हनीट्रेप के मामले का खुलासा करते हुए मामले में 2 युवाओं सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए युवकों के खिलाफ शराब बेचने और मारपीट करने के भी केस दर्ज हैं। आरोपियों का एक साथी अभी तक फरार है। डीएसपी विजयपाल और महिला थाना एसएचओ कमला देवी का कहना है कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर समझौता के नाम पर ली गई राशि की वसूली की जाएगी। डीएसपी विजयपाल ने बताया कि होडल में राधा और सावत्री पडौस में रहने वाले योगेश व सुंदर के साथ मिलकर हनीट्रेप का धंधा करती है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब 14 अक्टूबर को एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी और उसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि एक महिला को बहला-फुसला कर उसके साथ रेप करवाया और पुलिस से बचाने के नाम पर तीन लाख रुपये मांगे। पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी अली मोहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच के दौरान रेप पीडिता महिला ने बताया कि वह होडल की सैनिक कालोनी निवासी सावत्री और राधा के संपर्क में है। भैंस खरीदने के नाम पर राधा उसे एक बाइक सवार के साथ ले गई और उसका रेप करवा दिया। रेप करवाने के नाम पर राधा और सावत्री ने सफेद कागज पर अंगूठा लगवा कर पुलिस को शिकायत दी। शिकायत देने के बाद रेप के आरोप से 3 लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर महिला थाने में शिकायत दिलवाई। इस मामले में पुलिस ने रेप के आरोपी अली मोहमद उर्फ बोदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तीन लाख रुपये मांगने के आरोप में सावत्री, राधा, योगेश और सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी फरार है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर समझौता के नाम पर ली गई राशि को बरामद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!