|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

हरियाणा सरकार की हुई जिल्लत,एसडीएम कनीना के निलंबन पर हुआ स्टे*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार की हुई जिल्लत,एसडीएम कनीना के निलंबन पर हुआ स्टे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को झटका देते हुए कनीना के एसडीएम संदीप सिंह के निलंबन पर स्टे आदेश जारी कर दिया है। स्मरण रहे कुछ दिन पहले हरियाणा के उद्योग मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में न आने के कारण संदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया था। एसडीएम कनीना के समर्थन में पहली बार हरियाणा के एचसीएस अधिकारियों ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया था। इसी मामले को लेकर आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने संदीप सिंह एचसीएस अधिकारी के निलंबन पर रोक लगा दी है। इससे न सिर्फ अधिकारियों के हौसले बुलनंद हुए है बल्कि हरियाणा सरकार को जिल्लत भी उठानी पड़ी उठानी पड़ी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!