Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/themes/colormag/colormag.template#template on line 43
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापानई दिल्ली : – दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कई ठिकानों पर कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गहलोत के दिल्ली तथा गुरुग्राम स्थित 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। गहलोत के आवास पर छापे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘मोदी जी, आपने मुझ पर, सत्येन्द्र पर और मनीष सिसोदिया भी तो रेड करवाई थी? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने से पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?’ वहींविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा ‘आम आदमी पार्टी कहती थी, हम तो आम आदमी है जी! उनके मंत्री कैलाश गहलोत के सोलह, सोलह ठिकाने, जिन पर भ्रष्टाचार के मामले मे आयकर के छापे। और इसी तरह एक और मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले ही पकड़े जा चुके तथा कई मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में हट चुके हैं। है कोई जवाब?’ आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गहलोत के ठिकानों पर आयकर के छापे को शर्मनाक बताया है।
Warning: Undefined array key 0 in /home/u122156564/domains/bhartiyanews.in/public_html/wp-content/plugins/cardoza-facebook-like-box/cardoza_facebook_like_box.php on line 924