|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

अटल बिहारी जैसा कोई और दूसरा भाजपा का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नहीं बन सकता*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
अटल बिहारी जैसा कोई और दूसरा भाजपा का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नहीं बन सकता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने अपने उग्रवाद के समय दिए गए एक इंटरव्यू में बेबाक बेझिझक और निर्भीक वक्तव्य देते हुए कहा उग्रवादियों को ललकारते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं अगर मारना है तो मुझे मारो निर्दोष कार्यकर्ताओं की जान क्यों ले रहे हो। उन्होंने कहा जब उग्रवाद के समय में अमृतसर के एक हमारे कार्यकर्ता को जब उग्रवादियों ने गोली का निशाना बनाया था तब मैंने वहां यह शब्द कहे थे। भारत रतन स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने कहा की मौत तो एक दिन आनी ही है। परन्तु भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मुझे अगला जन्म मेरे इसी देश भारत में देना ताकि हम उग्रवाद के ऊपर विजय प्राप्त करके अपने देश में शांति प्रदान कर सके। ऐसे वक्तव्य और विचार रखने वाले नेता अब इस पार्टी में देखने को भी नहीं मिल रहे है और ना ही ऐसे नेता दोबारा जन्म लेंगे जो अपने कार्यकर्ताओं और देश के बारे में सोचेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!