|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

मनदीप बराड़ ने तुरन्त प्रभाव से रिश्वत के आरोप मे मार्कीट कमेटी के अधिकारियो को किया ससपेंड।

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,
मनदीप बराड़ ने तुरन्त प्रभाव से रिश्वत के आरोप मे मार्कीट कमेटी के अधिकारियो को किया ससपेंड।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मार्किटिंग के प्रशासक मनदीप बराड़ ने रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर तुरन्त प्रभाव से कई अधिकारियो को ससपेंड कर दिया। प्रशासक बराड़ ने बताया की करनाल में पिछले एक हफ्ते से मार्किट कमेटी के अधिकारियों की रिश्वतखोरी का शिकायते मिल रही थी। करनाल कर्ण लेक पर मंडी विभाग हरियाणा के प्रशासक आईएएस मनदीप बराड़ के साथ राईस शेलर्स के मालिको की अहम मीटिंग हुई , मीटिंग में राईस शेलर्स ने प्रशासक के सामने इन्साफ की गुहार लगाई , मनदीप बराड़ ने शिकायत पर संघ्यान लेते हुए मार्किट कमेटी करनाल के पाँच भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिये। मनदीप बराड़ ने बताया की
मंडी सुपरवाईज़र अरविंद सिंह ,सतबीर सिंह रायपुर रानी ,आशा रानी सचिव मार्किट कमेटी ,DMEO सौरभ चौधरी व MDEO पंचकूला सुनील शर्मा को मात्र 10 मिनट की अवधि के अंदर बर्खास्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!