|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

पत्नी से मिलने आया तो सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया लश्कर कमांडर अबु दुजाना

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप वांटेड कमांडर अबु दुजाना को आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया। सेना ने अबु दुजाना के साथ एक और आतंकी आरिफ को भी मारा है।
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने अबु दुजाना के मरने की ट्विटर पर पुष्टि करते हुए बताया कि दुजाना यहां अपनी पत्नी से मिलने आया था।

जिसकी खबर जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही मिली हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस इलाके को घेर लिया था।

जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकियों और सेना के बीच काफी देर कर गोलीबारी भी चली। पुलिस और सेना की सख्ती की खबर सुनते ही दोनों आतंकी एक कॉप्लेक्स में छ‌िप गए। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। बाद में सेना के सर्च अभियान के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!