|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

एस पी का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेता ग्रिफ्तार

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
एस पी का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेता ग्रिफ्तार
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राष्ट्रीय खोज :- मोहाली विजिलेंस ब्यूरो टीम फरीदकोट के एसपी-2 के रीडर को 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मोहाली विजिलेंस ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर सतवंत सिंह संधू ने बताया की कोटकपूरा निवासी शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सचदेवा ने शिकायत दी कि एसपी-2 फरीदकोट के रीडर एएसआई गुरबिंदरजीत सिंह धोखाधड़ी के मामले से उसका नाम बाहर निकलने के एवज में एक लाख की मांग कर रहा है । जिसके बाद डीएसपी तेजिंदर सिंह सिधु के निर्देश अनुसार शिकायतकर्ता के साथ जाकर ट्रैप लगाया गया और एएसआई को 50 हज़ार रूपर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है आखिर इतनी बड़ी राशि और किस किस को जानी थी और कौन कौन संलिप्त है।
बरहाल इस मामले की जांच की जा रही है। लेकिन एसपी साहिब के रीडर की गिरफ्तारी से साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस विभाग में किस तरफ से शहरवासियों की सेवा और उनके काम हो रहे होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!