|| || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || भारतीय न्यूज़ वेब टीवी में आपका स्वागत है/ राष्ट्रीय ख़ोज न्यूज़ टीवी चैनल में आपका स्वागत है|| || देखिये देश- विदेश की मुख्य खबरें || ||WELCOME TO BHARTIYA NEWS || || देखिये देश की ताज़ा एवं तेज तर्रार खबरें || || विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें || || WELCOME TO BHARTIYA NEWS || ||

एक्टर से झगड़े के बाद चलती गाड़ी से गिरीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल आइकॉन बनीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर दे रही हैं. फिल्म जय गंगाजल (2016) के बाद उन्होंने कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है. इस साल की शुरुआत में हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नेगेटिव किरदार में नजर आईं प्रियंका इन दिनों दो और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ सीजन 3 में व्यस्त हैं. शुक्रवार को टीम प्रियंका चोपड़ा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उनके क्वांटिको को-स्टोर पीसी को गाड़ी से गिरने से बचाते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के सामने रखी ऐसी मांग, नहीं कर पाईं पूरी और खो दी 10 फिल्में

वीडियो में प्रियंका अभिनेता रॉसल टोवे के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. प्रियंका गाड़ी के दरवाजे पर खड़ी हैं, ऐसे में दोनों झगड़ने लगते हैं और प्रियंका गिरने ही वाली होती हैं. लेकिन रॉसल ने उन्हें पकड़ कर रखा है. हालांकि, कई कोशिशों के बाद रॉसल उन्हें बचा नहीं पाते और प्रियंका नीचे गिर जाती हैं. मौज-मस्ती से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!